Wednesday, January 7, 2015

Raat 3:30 bje

डॉक्टर की रात को अचानक नींद खुली, उसने देखा की उसका टॉयलेट पूरी तरह से ब्लाक हो गया है।

उसने अपनी पत्नी से कहा- मैं अभी प्लम्बर को बुलाता हूं !

पत्नी ने कहा- तुम प्लम्बर को रात को तीन बजे मत बुलाओ।

मैं तो बुलाऊंगा, हम भी तो जाते हैं रात को अगर कोई मरीज बीमार हो जाये!

उसने प्लम्बर को फोन किया, शिकायत की और उसे को रात को ही आने को कहा। प्लम्बर ने सुबह आने को कहा तो डॉक्टर ने फिर से वही बात कही- अगर मैं रात को मरीज देखने जा सकता हूं तो तुम क्यों नहीं आ सकते?

आधी रात को 3:30 बजे प्लम्बर आंखों को मसलता हुआ पहुंचा। डॉक्टर ने उसे ब्लाक टॉयलेट  दिखाया।

प्लम्बर बाहर गया वहां कुछ टैबलेट पड़ी थी । उसने दो उठाई टॉयलेट में डाली और डॉक्टर से कहा- अगर कोई फर्क नहीं पड़े तो सुबह फिर से मुझे कॉल करना।
lao 2000/- :) :)

No comments:

Post a Comment

Share