1.जब घर में आये मेहमान जाते वक़्त हाथ में 100/- रुपये
देते हैं और कहते हैं, "ले बेटा आइसक्रीम
खा लेना।"
तो हम मन ही मन यह सोचकर खुश हो रहे
होते हैं कि...
.
.
.
.
..
चलो भाई 'नेट पैक' का जुगाड़ तो हो गया।
2.हमारा तो बस यही सोच कर दिन कट जाता है
और रात आ जाती है कि
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
रात को इंटरनेरट तेज़ चलेगा।
3.लड़के वाले लड़की देखने आये।
लड़के वाले: जी लड़की ने
क्या किया हुआ है?
.
घरवाले: जी इसने तो नाक में दम किया हुआ है,
सारा दिन बस फेसबुक और व्हाट्सएप्प।
इसे तो आप ले जाएँ बस।
4.पहले लोग 'बेटा' के लिये तरसते थे और आजकल...
.
.
.
.
.
'डेटा' के लिये !
5.धनतेरस पे हमने भी एक किलो सोना
.
.
.
.
चांदी
.
.
.
.
.
च्यवनप्राश खरीदा।
क्यों की सर्दी आ गई है।
और खाया पिया ही साथ जाता है,
बाकी सब यहीं रह जाता है।
6.दिन भर बाहर कितना भी घूम लो मगर खूबसूरत
लड़कियां तभी दिखेंगी जब
.
.
.
.
.
घरवाली के साथ बाजार जाओगे।
7.अकेले पीने के बाद सबसे
बड़ी दिक्कत तो यह होती है कि
.
.
.
.
.
.अंग्रेजी किसके साथ बोलें।
8.अगर पैसा पेड़ पर उगता तो;
.
.
.
.
लड़कियां बंदरों से भी सेट हो जाती।
9.मोहब्बत बिल्कुल शतरंज के खेल जैसी है,
एक गलत चाल और सीधे
.
.
.
.
.
.
.
'शादी'।
10.कुछ लड़कियां हैंडसम पति के लिए सोलह सोमवार के व्रत
रखती हैं और उनके पति को देख कर लगता है
कि...
.
.
.
.
शिव जी सोलह के सोलह सोमवार
छुट्टी पर थे।
11.बड़ी कोशिशों के बाद पहली बार
वो हमारे घर आई थी,
और माँ बोली...
.
.
.
.
..
जा बेटा बहन के लिए ठंडा तो लेकर आ।
12.जिस उम्र में हमारे दाँत टूटे थे;
.
.
.
..
आज-कल के बच्चों के उस उम्र में दिल टूट जाते हैं।
13.मेरी आँखें आज
भी उसको ढूंढ़ती हैं;
.
.
.
.
.
.
जिसने मंदिर से मेरी चप्पल चुराई
थी।
14.कसम से एक साथ सारे कांड याद आ जाते हैं जब...
.
घर वाले कहते हैं बैठो तुमसे कुछ बात
करनी है।
15.दोस्तों को मैसेज करने से बेहतर है,
.
.
.
.
.
..
कुत्ते को पत्थर मार लो।
कम से कम जवाब तो देता है।.....
No comments:
Post a Comment