Monday, January 19, 2015

JAAT.

कभी कभी महसूस होता है कि लोग कहते है जाटो ने कुछ नही किया सच ही बोलते होंगे.... लेकिन फिर भी मुझे जाट होने पर गर्व है तो आखिर क्यूँ...?
• जाटो ने मोहम्मद गौरी को मारा इसलिए मुझे जाट होने पर गर्व है ।
• मुगल कभी जाटो की बहन बेटी नही ब्याह पाये इसलिए मुझे जाट होने पर गर्व है ।
• जाटो ने अकबर की अस्थियो की चिता जलाई मुगलो का कलेजा चीर कर इसलिए मुझे जाट होने पर गर्व है ।
• चूडामन जाट ने केवल मुगलो को लूटा देश को नही इसलिए उस लुटेरे पर मुझे गर्व है और ऐसा लुटेरा जाट कहलवाने पर मुझे गर्व होता है हमेशा ।
• मुगलो के जिगर ताजमहल को जाटो ने आग लगाई थी इसलिए मुझे जाट होने पर गर्व है ।
• सात शक्तिशाली सेनाओ को महाराजा सूरजमल ने हराया जिसके नाम से ही सामने वाले के अन्दर खौंफ होता था । इसलिए मुझे जाट होने पर गर्व है ।
• जाटो ने दो बार दिल्ली और लाल किला फतह कर जाट ध्वज फहराया और लाल किले के किवाड और मुगलो की शान सिंहासन जाटलैण्ड उखाड ले गये इसलिए मुझे जाट होने पर गर्व है ।
• जाटो का लौहगढ किला जिसे कभी कोई सूरमा जीत नही पाया इसलिए मुझे जाट होने पर गर्व है ।
• जाटो ने मुगलो को लाल किले मे, पंजाब में, और उनको उनके घर अफगानिस्तान में घुसकर पीटा इसलिए मुझे जाट होने पर गर्व है ।
• जाट महाराजा रणजीत सिंह ने कभी किसी के आगे घुटने नही टेके और पंजाब हरियाणा से लेकर अफगानिस्तान तक जाट साम्राज्य को फैलाया जिसका नाम लेकर आज भी अफगानी औरतें अपने बच्चों को डराकर सुला देती है इसलिए मुझे जाट होने पर गर्व है ।
• 1857 की क्रान्ति में शहिद होने वाले भी पहले जाट ही थे अफसोस नाम नही लिखा गया जाटो से जलन और द्वेष के कारण । इसलिए मुझे जाट होने पर गर्व है ।
• 1857 की क्रांति में शहीद होने वाले प्रथम राजा भी बल्लभगढ के जाट राजा नाहर सिंह भी जाट ही थे । इसलिए मुझे जाट होने पर गर्व है ।
• महाराजा बच्चू सिंह जाट स्वाभिमान के चिन्ह है जिन्होने अपने स्वाभिमान के लिए अम्बेडकर को सरे आम संसद मे गोली मारी थी । इसलिए भी मुझे जाट होने पर गर्व है ।
ये तो बस एक झलक है दोस्तो उनके लिए जिनके सीने में जाट नाम की आग लगती है । पूरा लिखने बैठ गया तो शायद जिंदगी कम पड़ जायेगी । मुझे तो जाट होने पर गर्व है आपका पता नही आप लोग क्या महसूस करते हो ।
जय जाट देवता ।
Forward to all JAAT.  ..

No comments:

Post a Comment

Share